साहिबगंज। साहिबगंज जिले में एक दमकल की गाड़ी गंगा में पानी
भरने के लिए गई थी, इसी दौरान डूब गई। गाड़ी का चालक भी लापता है। घटना
राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह की है।
मिली जानकारी
के अनुसार राधा नगर में तैनात अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बैक करके
गंगा तट पर पहुंचे थे। इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा
गया। वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल सके।
घटना की सूचना
मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ
शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे। तत्काल
गोताखोर को बुलाया गया। गोताखोर गंगा में उतरे और नदी में समाये दमकल वाहन
के लापता चालक की खोजबीन में जुट गए हैं।