रांची, । झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 185 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
यह जानकारी मौसम विभाग ने रविवार को दी। विभाग के अनुसार राज्य के जिन उत्तर पश्चिमी जिलों में अत्यधिक बारिश रिकार्ड की गई उनमें गढ़वा जिले के रमना में 143 मिलीमीटर, नगर ऊंटरी में 115 मिलीमीटर, खरौंधी में 84.5, सगमा प्रखंड में 78.6, बिशनपुर में 76.2, बढ़िया में 70, गढ़वा में 56 मिमी, सोनुआ में 52.2 मिमी,मसानजोर में 46.8 और रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में 45 मिमी सहित अन्य इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई।
विभाग के अनुसार झारखंड के पश्चिमी बिहार के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व की ओर होते हुए बिहार की ओर कमजोर पड़ गया है। इससे आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। झारखंड में बारिश की संभावना नहीं है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 30 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इस दौरान रांची में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री, जमशेदपुर में 27.5 डिग्री, डाल्टनगंज में 29 डिग्री , बोकारो में 29 .1 डिग्री, चाईबासा में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वहीं रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। धूप खिलने से राहत मिली।
रांची और इसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से आम जीवन प्रभावित हो रहा था। मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली।