BREAKING NEWS

logo

नक्सलियों ने एयरटेल टावर को फूंका, दहशत


पश्चिमी सिंहभूम,  पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक लौट आया है। प्रतिरोध सप्ताह के दौरान शनिवार रात नक्सलियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव में स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोग के अनुसार करीब बीस की संख्या में हथियारबंद नक्सली देर रात गांव पहुंचे और टावर के नीचे लगे उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा सेटअप जलकर राख हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जमकर नारेबाजी की और इलाके में अपनी मौजूदगी का संदेश देने की कोशिश की।

ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली इस हमले के जरिए संचार व्यवस्था को ठप करना चाहते हैं, ताकि सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी बाहर न जा सके। घटना के बाद से कोलबोंगा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

एसपी अमित रेणु ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 8 से 14 अक्टूबर तक नक्सलियों द्वारा घोषित प्रतिरोध सप्ताह के दौरान यह उनकी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी सारंडा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में नक्सलियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। उस हमले में एक जवान बलिदान हो गया था, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।