थाना प्रभारी ने बताया कि दो वाहन की टक्कर हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रांची: रांची के चुटिया मेन रोड में सोमवार की देर रात नशे
में धुत एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद चालक अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों
और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, घटना देर रात करीब एक बजे हुई। सफेद रंग
की एक कार (जेएच01एफबी5790) तेज रफ्तार में आ रही थी। जैसी ही कार चुटिया
मेन रोड पर पहुंची, उसने एक दुकान के सामने शेड के नीचे खड़ी एक दूसरी कार
को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक कार को मौके पर ही
छोड़कर फरार हो गया। चालक पर कथित तौर पर नशे की हालत में कार चलाने का का
आरोप है। दुकानदार ने भी पुलिस को बताया है कि चालक नशे की हालत में था।

