BREAKING NEWS

logo

जुबली पार्क के दोनों गेट 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेंगे बंद



पूर्वी सिंहभूम:  साल के अंत और नए साल के आगमन पर जुबली पार्क में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लिया गया है। अनुमण्डल दण्डाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर ने 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक जुबली पार्क के दोनों गेट बंद रखने की अस्थायी अनुमति प्रदान की है।



इस संबंध में टाटा स्टील लिमिटेड के जनरल मैनेजर (टाउन ओ एंड एम) आर.के. सिंह की ओर से पत्रांक को अनुमण्डल दण्डाधिकारी को अवगत कराया गया था कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस से लेकर नए साल के पहले सप्ताह तक जुबली पार्क में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए एकत्रित होते हैं।


अत्यधिक भीड़ के कारण पार्क परिसर और उससे सटी मुख्य सड़कों के दोनों ओर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।


पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि भीड़ नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जुबली पार्क के दोनों गेट को अस्थायी रूप से बंद रखना आवश्यक है। उक्त अनुरोध पर विचार करते हुए अनुमण्डल दण्डाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक जुबली पार्क के दोनों गेट बंद रखने की अनुमति प्रदान कर दी है।


इस आदेश के जारी होने के बाद आधिकारिक रूप से निर्देश लागू कर दिए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि इस कदम से भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। वहीं, आम नागरिकों और पर्यटकों से प्रशासन ने अपील की है कि वे वैकल्पिक स्थानों का चयन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर सहयोग करें।