BREAKING NEWS

logo

फायरिंग में गोली लगने से युवक घायल



पूर्वी सिंहभूम:  गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मंदिर के समीप रविवार देर रात अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शांत माने जाने वाले क्षेत्र में गोली चलने की आवाज से लोग दहशत में आ गए। इस घटना में स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार महतो घायल हो गए। गनीमत यह रही कि गोली उनके पैर को छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय वीरेंद्र कुमार महतो मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी कर खड़े थे। तभी अचानक तेज आवाज सुनाई दी। शुरुआत में कुछ लोगों ने इसे पटाखे की आवाज समझा, लेकिन जब वीरेंद्र के पैर से खून बहता दिखा तो फायरिंग की पुष्टि हुई। घायल वीरेंद्र दर्द से कराहने लगे, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उनकी मदद की और स्थिति को संभाला।


स्थानीय लोगों की सहायता से कार पर लाद कर वीरेंद्र को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गोली पैर को छूते हुए निकल गई है और कोई गंभीर चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं और घटना के समय किसी काम के सिलसिले में ही मंदिर के पास मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। 


थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घायल के अनुसार वह बाइक के पास खड़ा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और उसे पैर में गोली लगने का अहसास हुआ।


फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने और किन परिस्थितियों में चलाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फायरिंग करने वाले की पहचान की जा सके।