रांची,। रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ाइत
मुहल्ला में मंगलवार को एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। उसका शव फंदे पर
लटका मिला। आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां
चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की पहचान पिठौरिया निवासी
अजित कुमार साहू की पत्नी काजल कुमारी उर्फ नंदनी देवी (19) के रूप में की
गई है। अजित और काजल का विवाह 27 जून, 2023 को हुआ था। थाना प्रभारी ने
सुनील कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को
पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद
ही कुछ कहा जा सकता है। मृतका के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी
गई है।