गिरिडीह । डुमरी प्रखण्ड के मधुबन थाना इलाके के छछंदो
पंचायत के जाेभी गांव में गुरूवार की देर रात में एक दर्दनाक घटना हुई ।
बताया गया कि धान के खलिहान में गांव की एक महिला और उसके पुत्र की जल कर
मौत हो गई। दोनों पूरी तरह से जल गए थे। दोनों मृतक की पहचान जोभी गांव
निवासी सोमरा मुर्मू की पत्नी नुनिया देवी (40) और उनका छोटा पुत्र चांद
मुर्मू (12) के रूप में हुई है।
पति सोमरा मुर्मू का कहना है कि
रात को उनकी पत्नी और उनका पुत्र खलिहान में सोने गया था। देर रात जब लोगों
की चिख पुकार सुनी तो वह भागकर खलिहान पहुंचा जहां आग लगी हुई थी और उसके
चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई । बताया कि उसके छह बच्चे हैं जिनमें से
सबसे छोटा चांद मुर्मू था।घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन थाना पुलिस
शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर जले हुए शव को पोस्टमार्टम
के लिए गिरिडीह भेज दिया।
आशंका जताई जा रही है कि खेत के समीप
खलिहान के बाहर ठंड से बचने के लिए आग तापकर मां- बेटे सोने चल गये थे।
आग की चिंगारी संभवतः रह गई हो और फिर वह पुआल से बने कुंभा (घर) में
पकड़ लिया हो। इससे जलकर दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की
जांच में जुटी है।घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। घटना की खबर सुन
स्थानीय विधायक जयराम महतो , जेएमएम नेता अखिलेश महतो, झामुमो प्रखण्ड
अध्यक्ष
राजकुमार महतो राजू, भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव आदि गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी।