BREAKING NEWS

logo

सिमरिया के छठे एसडीपीओ बने प्रदीप कुमार, किया पदभार ग्रहण


चतरा। सिमरिया सीडीपीओ के रूप में प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने निवर्तमान एसडीपीओ अजय कुमार केसरी से पदभार लिया।

मौके पर पत्थलगडा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, सिमरिया, कुंदा और लावालौंग थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर सीडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि उग्रवाद, अपराध और अफीम की खेती और तस्करी को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होने दी जाएगी। पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों के सहयोग से जहर की खेती को रोकेगी।