BREAKING NEWS

logo

भाकपा प्रत्याशी के समर्थन में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मांगा वोट




हजारीबाग,। हजारीबाग संसदीय लोकसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार के समर्थन में बुधवार को मतदान करने की अपील हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाकपा के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कांग्रेस प्रत्याशी के गृह प्रखंड विष्णुगढ़ के नरकी एवं नवादा पंचायत में की।

भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा के दोनों उम्मीदवार हैं। वह कांग्रेस का भले ही दामन थाम लिया। लेकिन भाजपा की विधायकी और भाजपा के सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया। इसलिए वह कभी भी भाजपा में शामिल हो सकता है। वही भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल तो भाजपा के प्रत्याशी है ही। ऐसी स्थिति में हजारीबाग लोकसभा की जनता को होशियार होकर, जागरूक होकर मतदान करना ह, जिससे गलत लोगों को वोट न मिल जाए ।