पलामू, । कुरमी समाज को आदिवासी का दर्जा देने की मांग का लगातार आदिवासी संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंडी आदिवासी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ ने बुधवार को मेदिनीनगर में जन आक्रोश रैली निकाली।
रैली में कुरमी समाज के विरोध में प्रदर्शन किया गया। महासंघ से जुड़े महिला-पुरूष अपने हाथों में विरोध स्वरूप लिखे गए नारों से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे। कार्यक्रम में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो और विधायक जयराम महतो का पुरजोर विरोध किया गया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कुरमी आदिवासी नहीं हैं और बनने भी नहीं देंगे। यदि राज्य और केन्द्र सरकार आदिवासियों का हक छिनकर कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का प्रयास करेगी तो सरकार की कुर्सी छीन लेंगे।
रैली सह प्रदर्शन में राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो, सलाहकार भरदूल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी हृदया सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव मृत्यंजय सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, जिला संयोजक कामेश सिंह चेरो सहित महिला-पुरुष उपस्थित थे।
कुरमी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग के विरोध में समिति ने निकाली रैली
