खूंटी,। मल्टी स्किल कल्याण गुरुकुल खूंटी के इलेक्ट्रिशियन
बैच नंबर 70 के 30 विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को संस्थान परिसर में
भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परीय
प्राचार्य केशव चंद्र मोहंती ने ने सभी विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान
करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वरीय प्राचार्य ने
विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर बेंगलुरू, कोच्चि और पुणे के लिए रवाना
किया। सीनियर प्रिंसिपल मोहंती ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित
जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति कल्याण विभाग झारखंड सरकार और प्रेझा
फाउंडेशन के सहयोग से पूरे झारखंड में 28 कल्याण गुरुकुल, आठ नर्सिंग कौशल
कॉलेज और एक आईटीआई का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार
को रवाना हुए सभी छात्रों को शेभा लिमिटेड में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के
पद पर अच्छे वेतन पर नौकरी मिली है।