BREAKING NEWS

logo

भाजपा का आईएनडीआई गठबंधन पर निशाना, कहा- हताशा में निचले स्तर की बातें कर रहा गठबंधन



नई दिल्ली, 20 मार्च । आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा हमला बोलते हुए उन्हें हताश और निराश बताया है। बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मोदी जी के विराट व्यक्तित्व के आगे आईएनडीआई गठबंधन पूरी तरह हताश और निराश हो गया है। इनके नेता अपनी पराजय अवश्यंभावी जानकर मोदी जी के प्रति कुंठा और ईर्ष्या से ग्रसित हो गए हैं। इसलिए आईएनडीआई गठबंधन के नेता मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने जैसी निचले दर्जे की बातें कर रहे हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आरजेडी के नेता अवधेश सिंह यादव व संजय राउत के बयान कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसे निचली स्तर की बात करना गलत है। जनता सब देख रही है, इसका उत्तर जनता देगी। सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर कहा था और मोदी जी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष नफरत फैलता है, लेकिन जनता मोहब्बत बरसाती है। संजय राउत ने औरंगजेब और अफजल खान की बात की। वो जिसके साथ खड़े हैं, दिल्ली में उन्होंने औरंगजेब रोड बनाई। शिवसेना उनके साथ खड़ी है जिन्होंने औरंगजेब को महिमा मंडित किया है। उन्होंने कहा कि इमरान मसूद हो या मणिशंकर अय्यर सब ने नफरती बयान दिया लेकिन जनता ने प्यार बरसाया। पीएम मोदी के प्रति घृणा जो फैला रहे हैं उनको पता होना चाहिए मोदी जी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।