BREAKING NEWS

logo

कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों की पक्षधर रही: शिक्षा मंत्री


जोधपुर, । जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर महाराणा प्रताप व अकबर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकियों के पक्षधर रही है। बाटला हाउस एनकाउंटर के समय सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोई, यह बात खुद राहुल गांधी ने कही है। यह बात उन्होंने एयरपोर्ट पर जोधपुर से लौटते समय मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप व अकबर की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि अकबर आतंकवादी, अक्रांत व देशद्रोही था। इतिहास को बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से आतंकवादियों की पक्षधर रही है। आतंकवादियों के नाम भी सम्मानजनक तरीके से लेते है।उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में कहा था कि वह ताकत में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे यानि एससी, एसटी, ओबीसी व दस प्रतिशत जो जनरल है वह उन सबके खिलाफ है।