संभल, ।संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। इसका उन्होंने ऐलान कर दिया है। बृहस्पतिवार को फेसबुक पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पोस्ट की है। इससे संभल की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
मालूम हो 24 सितंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जो बवाल हुआ था। उसमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर पर बवाल की साजिश रचने और गंभीर अपराध में झूठे बयान देने समेत कई गंभीर आरोप हैं। इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जेल भी जा चुके हैं। फिलहाल जमानत पर हैं और वह पेशे से अधिवक्ता हैं।
बवाल के बाद चर्चा में आए जामा मस्जिद कमेटी के सदर का मानना है कि उनके साथ वर्तमान में काफी जनसमर्थन है। इसको देखते हुए ही उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।चुनाव लड़ने को लेकर जब जामा मस्जिद कमेटी के सदर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में बड़ी संख्या में लोग हैं
जो चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। इसलिए तय कर लिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे। किस दल से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर कहा कि वह कई दलों के संपर्क में हैं लेकिन वह चुनाव किसी दल से भी लड़ सकते हैं और किसी दल से नहीं लड़े तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।