BREAKING NEWS

logo

मंईयां सम्मान योजना हिट, विपक्षियों का पूरा पिक्चर फ्लॉप: कल्पना साेरेन


पलामू,।राज्य की माता, बहनों को मंईयां सम्मान योजना पसंद आ रही है। लोगों के सहयोग से यह योजना झारखंड में हिट हो गई है। वहीं विपक्षियों का पूरा पिक्चर फ्लॉप साबित हुआ है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कराने के लिये भाजपा के लोग पीआईएल दर्ज करवा रहे हैं। ताकि इस पर रोक लग सके। मगर उनके इस इरादे को हम पूरा नहीं होने देंगे।

किसी भी हाल में मंईयां सम्मान योजना बंद नहीं होगी। उक्त बातें मंगलवार को गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने जिला मुख्यालय गढ़वा के एक्सीलेंस ऑफ स्कूल रामासाहू उवि के स्टेडियम में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कही। कल्पना ने कहा कि केद्र सरकार झारखंड एवं यहां की जनता के साथ भेदभाव करती रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों से नफरत करती है। मगर हमारी सरकार जात धर्म को देखकर योजनाएं नहीं लाती। यह हरेक झारखंडवासियों के लिये है। केंद्र ने झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रूपये दबा कर रखा है। यदि यह राशि राज्य को मिल जाय तो विकास की नई दास्तां लिखी जा सकेगी। मनरेगा योजना की राशि भी केंद्र हमें नहीं दे रही है। केंद्र की नजर झारखंड की जमीन में दबे खजाने पर है मगर हमारा हिस्सा हमें नहीं दिया जा रहा है।

बेवजह केंद्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच माह तक जेल में डलवा दिया। इससे जनता का काम रूक गया, नहीं तो यह योजना पहले से शुरू हो जाती। यह यात्रा सिर्फ योजना को आगे बढ़ाने की यात्रा नहीं है बल्कि सभी को संगठित करने की यात्रा है। गरीबों की आवाज बनकर झामुमो आगे बढ़ रहा है। आप गलत के साथ हैं या अच्छे के साथ यह आपको साबित करना होगा। चुनाव आया है तो कई बहरूपिये आपके पास आएंगे आपको बेवकूफ बनाने के लिये। मगर इनके चाल में फंसने की जरूरत नहीं है।

कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आम जनता को अब खटाखट पैसे मिलने लगे हैं। झारखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह जनता के साथ है। मंईयां योजना, बिजली बिल माफी योजना, पुराना बकाया बिल, कृषि ऋण माफ हो रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जीतिया पर्व की सभी माता बहनों को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी अपने पुत्र के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिये भी व्रत रखें तथा उनकी लंबी उम्र की कामना करें।

क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार महिलाओं को सम्मान दिला रहे हैं। झारखंड की जनता अच्छी तरह से जानती है कि कौन उनकी भलाई के लिये काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जनसरोकार की सरकार बनायें। ताकि सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मंईयां योजना आगे भी जारी रहेगा। फिर हेमंत सोरेन को सीएम बनाएं राशि और भी बढे़गी।

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सोगरा बीबी, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किया।

---------------