BREAKING NEWS

logo

संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर पैदा करते हैं विपक्षी: चिराग



पलामू,। जिले के पांडू और हैदरनगर में भाजपा के विजय संकल्प सभा को केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी देश में आरक्षण खत्म होने और संविधान पर खतरे का डर पैदा करते हैं, ताकि आपका वोट झटक सकें।

चिराग ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश की गयी लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लोस चुनाव के साढ़े पांच महीने बीतने के बाद भी क्या आरक्षण खत्म हो गया या संविधान पर किसी तरह का खतरा उत्पन्न हुआ। इस बुने हुए मायाजाल को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना उनके पिता रामविलास पासवान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है। आज इस योजना से 80 करोड़ लोग मुफ्त में राशन उठाते हैं। मोबाइल फोन भी उनके पिता की देन है। चिराग पासवान ने विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचन्द्र चन्द्रवंशी एवं हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को जिताने की अपील की।

विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता होगी। विश्रामपुर एवं मझिआंव को अनुमंडल बनाना। हम अपने क्षेत्र में लगभग सभी कार्यों को करते आये हैं लेकिन सिंचाई की व्यवस्था पूरे विधानसभा क्षेत्र में करनी हमारी प्राथमिकता में होगी। इस बार हर हाल में सिंचाई की व्यवस्था कर हर खेत को पानी दिया जाएगा। उन्होंने पांडू में डिग्री कॉलेज भी स्थापित करने की बात कही।

इस मौके पर इंडिया गठबंधन सरकार में पांडू से बीस सूत्री अध्यक्ष रहे सुनील पांडे एवं कजरू कला पंचायत के मुखिया इसरार अहमद ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। सुनील पांडे ने कहा कि भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर मैं इस पार्टी में समर्थकों के साथ शामिल हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार होगी और हमारे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।