BREAKING NEWS

logo

भाजपा प्रवक्ता व महासचिव ने श्रीबदरीविशाल व केदारनाथ धाम में नवाए शीश


गोपेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया व राष्ट्रीय महासचिव एवं तमिलनाडु राज्य प्रभारी अरविंद मेनन ने बुधवार को भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ का दर्शन कर देश के तरक्की की कामना की।

राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार को पहले केदारनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर बीकेटीसी व तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने केदारनाथ मंदिर पहुंच श्रीकेदारनाथ के दर्शन के साथ रूद्राभिषेक किए। केदारनाथ मंदिर प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके उपरांत वे बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।