BREAKING NEWS

logo

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: गोविंददेवजी मंदिर में तैयारियां परवान पर


जयपुर, । छोटी काशी में कृष्ण जन्माष्टमी का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे ही बांके बिहारी की छटा को निहारने को शहरवासी आतुर हो रहे हैं। जन्माष्टमी का पर्व आने में दो ही दिन बचे हैं। गोविन्ददेव जी मंदिर में नंदलाल के जन्मोत्सव की तैयारियां परवान पर है। पूरे मंदिर को पीत रंग की पताकों से सजाया जा रहा है। वहीं मंदिर में जारी भक्ति संगीत कार्यक्रम के चलते चहुंओर कान्हा के जयकारों की गूंज है। भक्त कृष्ण रंग में रंगे नजर आ रहे हैं

गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि इस बार प्रभु का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बारह बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्म होगा और इसके बाद धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा और भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर में उमड़ने वाली भक्तों की भारी तादाद को ध्यान में रखते हुए जहां व्यवस्थित कतारों की व्यवस्था की गई है।