जयपुर। ब्रह्मपुरी, माऊण्ट रोड स्थित श्री नहर के गणेश जी
महाराज मंदिर परमश्रद्वेय ब्रह्मलीन महंत पंडित रामेश्वरलाल शर्म की असीम
कृपा से अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन बुधवार को होगा।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे।
जिसमें अन्नकूट झांकी के दर्शन सायं 5 बजे होगे। सवा 7 बजे अन्नकूट प्रसादी
का वितरण किया जाएगा और भजन संध्या का आयोजन सायं आरती के पश्चात किया
जाएगा।