कामरूप (असम)। हाजो स्थित प्राचीन हयग्रीव माधव मंदिर परिसर में टंगे दो बड़े-बड़े घंटे चोर चुरा ले गए।
राज्य में धर्मस्थलों पर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
मंदिर
प्रबंधन ने आशंका जताई है कि चोरी करने वाले ड्रग्स सेवन करने वाले रहे
होंगे। कुछ दिन पहले भी यहां पुजारी के आवास पर चोरी की घटनाएं हो चुकी
हैं।
ज्ञात हो कि हयग्रीव माधव मंदिर के आसपास मादक पदार्थों का
सेवन तथा इसकी तस्करी सरेआम हुआ करती है। मंदिर प्रबंधन ने नशा तस्करों और
नशा करने वालों को पकड़ने की मांग की है।