BREAKING NEWS

logo

छह को खाटूश्याम बाबा का तिलक और सेवा-पूजा, पांच दिसंबर की रात 9:30 से बंद होंगे पट



जयपुर। सीकर के बाबा खाटूश्याम का छह दिसंबर को तिलक और सेवा-पूजा की जाएगी। ऐसे में मंदिर में साढ़े उन्नीस घंटे तक दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी द्वारा इस संबंध में सूचना जारी की गई है।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि छह दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। इसलिए पांच दिसंबर की रात 9:30 बजे से छह दिसंबर को शाम पांच बजे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। भक्त इसके बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे। हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है। जिसके चलते मंदिर में दर्शन कई घंटे तक बंद रहते हैं।