BREAKING NEWS

logo

नहर के गणेशजी का परंपरागत दूर्वा मार्जन से शनि पुष्य पर हुआ पंचामृत अभिषेक


जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड स्थित प्राचीन नहर के गणेशजी का शनि पुष्य पर परंपरागत दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया ।

मंदिर युवाचार्य मानव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर महंत जय शर्मा के सान्निध्य में प्रातः आठ बजे से श्री गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ किये गये। तत्पश्चात प्रातः सवा नौ बजे से गणपति का दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक व पूजा अर्चना की गई। वहीं दोपहर 2 से 4 के मध्य गणपति प्रभु को नवीन पौषाक धारण करवाकर वैदिक मंत्रों द्वारा 21 मोदकों भोग लगाकर ऋवेदोक्त गणपति मात्रिका का पाठ कर शयन करवाया गया। सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई । मंदिर में आने वाले भक्तजनों को अभिमंत्रित सुख-समृद्धि कारक रक्षासूत्र वितरित किए गये।