कटिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप कोषाग के द्वारा विभिन्न प्रखडो में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अलग अलग प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गयी।
जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, कटिहार के माध्यम से हसनगंज, मनिहारी, कोढा, प्राणपुर, आजमनगर, बरारी, फलका, कटिहार, बंडखोरा इत्यादि प्रखण्डों के कम मतदान क्षेत्र वाले मतदाताओं को जीविका महिला संगठन के द्वारा रैली, मतदाता शपथ, रंगोली, गेंहदी कार्यक्रम एवं कैंडल मार्च का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान के क्रम में ग्रामीणों से अपील किया गया किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कटिहार के माध्यम से हसनगंज, मनसाही कटिहार, अमदाबाद, बरारी, आजमनगर, मनिहारी, बलरामपुर, कुर्सेला, कोढा इत्यादि प्रखण्ड में ऑगनबाडी सेन्टर पर मतदाता शपथ, पैदल मार्च एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

