BREAKING NEWS

logo

भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 27 को, तैयारियां अंतिम चरण में


भगवान श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु की वार्षिक रथ यात्रा इस वर्ष 27 जून (शुक्रवार) को कदमा स्थित इस्कॉन मंदिर से भव्यता, भक्तिभाव और उल्लास के साथ निकाली जाएगी। रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं और आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस पावन यात्रा की जानकारी रविवार को इस्कॉन कदमा एवं रथ संचालन समिति, जमशेदपुर की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई।

इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी गुंडिचा माता के मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे। रथ यात्रा शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे इस्कॉन मंदिर कदमा से प्रारंभ होगी और ब्रह्मलोक धाम, कदमा मेन रोड, कदमा बाजार होते हुए रंकिनी मंदिर तक पहुंचेगी। इस पूरे मार्ग में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।

रथ यात्रा के शुभारंभ से पूर्व प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही, 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए महाभोग (प्रसाद) का वितरण किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे महाआरती के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी की रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।

यात्रा मार्ग के चार से पांच प्रमुख स्थलों पर स्वर्ण दीप (ज्योति) के माध्यम से विशेष महाआरती की जाएगी। इन स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। रथ यात्रा का समापन कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में होगा, जहां भव्य महाआरती और भोग वितरण की व्यवस्था की गई है।

प्रेस वार्ता में रथ संचालन समिति के प्रमुख सदस्यों – तारकेश्वर पंडित (इस्कॉन कदमा), वीणा महतो, संतोष गुप्ता, पी. के. धान, सुधाकर साह, ईश्वर चंद्र जायसवाल, रोहित सिंह, जय कुमार पारीक, सोमियो मैती, उमेश कुमार गुप्ता, रयान कुमार, उदित चौधरी और चंद्रावती माता सहित बड़ी संख्या में प्रभु भक्त उपस्थित रहे।