पूर्वी सिंहभूम,
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन के स्वागत को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची ने भव्य तैयारियों का शुभारंभ कर दिया है।
आयोजित कमिटी की विशेष बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिहाड़े को समर्पित सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन का नगर भ्रमण होगा, जहां संगत की ओर से गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस पूरी आस्था, हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर, साकची गुरुद्वारा परिसर एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर होने जा रहा है। साकची में पालकी साहिब के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने के लिए फूलों की वर्षा और आकाश को आलोकित करती भव्य आतिशबाजी और आकर्षक विधुत सज्जा का आयोजन किया जाएगा।
साकची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निशान सिंह ने मंगलवार को बैठक में कहा कि इस वर्ष भी साकची में पालकी साहिब का स्वागत अविस्मरणीय होगा। संगत से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर अवश्य सहभागी बनें और इस भव्य आतिशबाजी का आनंद लेने के लिए हाजरी अवश्य भरें।
लंगर सेवा के सुचारु आयोजन के लिए बलबीर सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण सिंह और रणधीर सिंह ने विशेष सुझाव रखे। साथ ही निर्णय लिया गया कि नगरकीर्तन से पूर्व 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से आयोजित होगी। प्रभात फेरी की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रीतपाल सिंह, अमरपाल सिंह, हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह छीते को सौंपी गई है। जो संगत अपने घर प्रभात फेरी आमंत्रित करने की इच्छुक है, वे 8210248895 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। एक दिन में प्रभात फेरी केवल तीन घरों में भ्रमण करेगी। जोड़े घर की सेवा की जिम्मेदारी सिख नौजवान सभा को दी गई है, जिसकी अगुवाई सभा के प्रधान रोहितदीप सिंह करेंगे।
बैठक में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान जतिन्द्रपाल कौर, श्री सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान राज कौर , मंजीत कौर, राजबीर कौर, हरजिंदर कौर, नरिंदर कौर, साकची कमेटी के प्रधान निशान सिंह, ट्रस्ट्री सतनाम सिंह सिद्धू, राबिंदर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन का होगा नगर भ्रमण
