भोपाल, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा आज बुधवार, 17 सितम्बर को राजभवन में है।
दरअसल, राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा राजभवन में रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। राजभवन में उक्त आयोजन के तहत रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था सांदीपनि सभागार में की गई है। शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक रहेगा। आमजनों के लिए राजभवन के गेट नम्बर 02 से प्रवेश की सुविधा रहेगी। यहां सामान्य जन भी पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि शिविर का आयोजन राजभवन और रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। शिविर अवधि में आमजन स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। स्त्रीरोग और नेत्ररोग की आमजन निःशुल्क जाँच करा सकते हैं। कोठारी ने नागरिकों से राजभवन में आयोजित हो रहे शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर राजभवन में आज रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
