प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार शाम को प्रयागराज जनपद के भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज मम्फोर्डगंज में स्वदेशी मेले का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग प्रयागराज शरद टंडन ने दी।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार अपने देश में तैयार होने वाले सामानाें की बिक्री भारतीय बाजार में हाे, जिससे देश की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। इससे देश व प्रदेश एवं उस जिले की स्थिति में भी मजबूती आएगी। इसी अभियान के तहत दीपावली पर्व, धनतेरस एवं छठ पर्व के मद्देनजर प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्वदेशी मेले को लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज के भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज परिसर में स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें जनपद के विभिन्न सहायता समूहों एवं अन्य उद्यमियों के द्वारा तैयार किए जा रहे सामानों काे बिक्री के लिए स्वदेशी बाजार में लगाया जाएगा।