BREAKING NEWS

logo

मां दंतेश्वरी की तस्वीर लगी सिक्का बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई : जयंत नाहटा


दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर के खजाने में 122 किलोग्राम चांदी जमा हाे चुके हैं। मंदिर कमेटी ने उक्त चांदी का उपयोग सिक्कों के निर्माण में करने का निर्णय लिया गया है। अभी सिर्फ 10 किलो चांदी को गलाकर 10-10 ग्राम के सिक्के बनवाए जा रहे हैं। इस सिक्के में एक तरफ दंतेश्वरी माता की तस्वीर होगी। दूसरी तरफ मंदिर की तस्वीर बनी होगी। अभी तक सिक्का बनकर तैयार नहीं हुए हैं, पर मंदिर कमेटी के द्वारा सोनार को इसका डेमो भेज दिया गया है। मां दंतेश्वरी वाले इन चांदी के सिक्कों को निश्चित मूल्य पर श्रद्धालु खरीद सकेंगे।

मंदिर समिति के पदेन सचिव एसडीएम जयंत नाहटा ने बताया कि, सिक्का बनाने की प्रक्रिया में है, उन्हाेंने बताया कि मां दंतेश्वरी के चांदी के सिक्के विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जाएंगे। जिन पर एक तरफ मां दंतेश्वरी और दूसरी तरफ मंदिर का चित्र अंकित होगा। दंतेश्वरी मंदिर में अभी तक सिर्फ दंतेश्वरी माता की तस्वीर मिलती थी, लेकिन अब जल्द ही यह भक्तों को मां दंतेश्वरी के चांदी के सिक्के उपलब्ध होंगे।