BREAKING NEWS

logo

पुलिस के हत्थे चढे दो फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर


जयपुर,। गलता गेट थाना पुलिस ने मेडिकल शॉप पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में रुपए मांगने वाले दो फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल शॉप पर कार्रवाई करने की धमकी देकर रुपये मांगने के वाले फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर चेतन शर्मा व अरूण शर्मा उर्फ सुनील शर्मा निवासी रामगढ़ मोड कागदीवाड़ा ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनो आरोपित 26 मई की शाम को वसूली के लिए गलता गेट इलाके में स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और संचालक को धमकाकर दुकान पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में 25 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनो आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रुपये वसूलने व धमकाना स्वीकार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे थे और स्टोर को चिन्हित कर सेल्समैन से एमटीपी किट की मांग करते थे। जिसके बाद बदमाश इशारा कर अपने दूसरे साथी को बुला लेते । दूसरा आरोपित अपने आप को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताकर कार्रवाई नहीं करने की एवज में पैसों की डिमांड करता था। मेडिकल स्टोर संचालक रुपये नहीं देता तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर धमकाते थे।