BREAKING NEWS

logo

बिहार के जनादेश को दिलीप घोष ने बताया विकास की जीत



कोलकाता, । दिल्ली विस्फोट मामले पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि यह घटना एक बड़ी साजिश थी। जांच एजेंसियां लगातार मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हैं। धीरे-धीरे आम जनता समझ पा रही है कि इस साजिश की जड़ कितनी दूर तक फैली हुई थी। सरकार सभी दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करेगी और देश से आतंकवादी की गतिविधियां लगभग समाप्त हो जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का जनादेश विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में हुआ है। यह जीत बताती है कि देश की जनता जातिगत राजनीति को नकारकर विकास को प्राथमिकता दे रही है। यह सकारात्मक संदेश पूरे देश में प्रभाव छोड़ने वाला है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोष ने कहा कि सरकार और जांच एजेंसियां इस मुद्दे पर पूरी तरह सतर्क हैं। कई आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आने वाले समय में आतंकवाद की जड़ तक पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी। कई संस्थान इस साजिश में शामिल रहे होंगे, लेकिन जांच के बाद सबकुछ साफ़ हो जाएगा और हर अपराधी का पर्दाफाश होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि बिहार में जब राजनीतिक झंझावात उठता है, उसका असर पश्चिम बंगाल तक आता ही है। बिहार की जनता अभी तक लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की अराजकता नहीं भूली है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा किए गए वास्तविक विकास को देखा है। इसी वजह से जनता ने भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद दिया है।