BREAKING NEWS

logo

सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी के दौरान जवान को सांप ने डसा, हालत गंभीर


पश्चिमी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में बुधवार को ड्यूटी पर तैनात जवान शशिकांत प्रसाद (43) को सांप ने डस लिया। घटना के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। साथी जवानों ने उन्हें तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया।

टीएमएच में शशिकांत का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और सभी जरूरी चिकित्सीय उपाय किए जा रहे हैं। जवानों ने बताया कि शशिकांत पूरी तरह स्वस्थ थे और अचानक हुई इस घटना ने सभी को हिला दिया है। बरसात के मौसम में जंगल क्षेत्रों में सांप निकलने की घटनाएं आम होती हैं। इसी वजह से कैंप में अतिरिक्त सतर्कता और सुरक्षा उपाय भी की गई है। इसके बाद भी यह घटना हो गई।