BREAKING NEWS

logo

पूर्वी सिंहभूम के बिरसानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट



पूर्वी सिंहभूम,  पूर्वी सिंहभूम के बिरसानगर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ अपराधी एक ठेकेदार के दफ्तर में घुसे और रुपयों से भरा बैग लूटकर हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच और फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, तीन हथियारबंद अपराधी शहर में केनरा बैंक के पास स्थित टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह की कंपनी पीकेएस एंटरप्राइजेज के कार्यालय में घुस गए और बंदूक की नोक पर कर्मचारियों से लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि दोपहर में तीनों अपराधी बाइक से ऑफिस पहुंचे। उस समय ऑफिस में दो कर्मी लेबर पेमेंट के लिए कैश की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी और कैश से भरा बैग छीन लिया। लूट के बाद अपराधियों ने मौके से भागते हुए हवाई फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिसमें तीनों बदमाश बाइक से फरार होते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई लूट पर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।