BREAKING NEWS

logo

भारतीय राजनीति की महान पुरोधा थी श्रीमती गांधी -नरेंद्र


नवादा।भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की मंगलवार को सहकारिता भवन सभागार में जयंती मनाई गई,जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ताओ तथा नेताओं ने उनके चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया । समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना ने की तथा संचालन अरुण कुमार तथा आयोजन नवादा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ टुन्नी सिंह ने की।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार राज्य सहकारिता अधिाकोष के पूर्व अध्यक्ष तथा नवादा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की महान पुरोधा थी। जिन्होंने भारत का विरोध करने वाले पाकिस्तान को दो भागों में बांटकर उसकी औकात बता दी थी ।उन्होंने कहा की श्रीमती इंदिरा गांधी कड़े फैसले के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि आज का राजनीतिक दल कार्यकर्ता विहीन हो चुका है,जो भी राजनीति में आता है और केवल अपने आप को नेता घोषित कर चुनाव लड़ने के लिए टिकट ही लेना चाहता है ।राजनीतिक दलो में कार्यकर्ताओं का घोर अभाव हो गया है ।

उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि आप कार्यकर्ता बने तभी आप बेहतर नेता हो सकते हैं ।उन्होंने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक बार एक मीटिंग में उन्होंने कहा था कि मैं राष्ट्रपति बंनकर बंध गया हूं ।एक तरफ से मानो तो अपने जीवन में गुलाम बन गया हूं ।कार्यकर्ता जैसा स्वतंत्रता राजनीतिक दल में किसी को भी नहीं होता है। जो अपने नेताओं से लेकर समाज के किसी को भी सच्चाई बोलने का हैसियत रखता है। नरेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीमती इंदिरा के आदर्शों को आज भी जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है ।ताकि एक समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सके।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, जागेश्वर पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार, संचालन कर्ता सहकारिता बैंक के निदेशक अरुण कुमार सिंह ,अरविंद कुमार ,प्रमोद कुमार ,अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में वक्ताओं ने श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मशात करने का संकल्प लिया। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। जिसमें एजाज अली मुन्ना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।