BREAKING NEWS

logo

2004 के बाद नियुक्त रेल कर्मियों को मिलेगा यूपीएस का लाभ, यूनियन नेता ने कहा स्किम स्वागत योग्य


धनबाद,। केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा लाभ देते हुए मोदी सरकार ने नई पेंशन योजना यूनिफाइ़ड पेंशन स्कीम की शुरुआत की है। जो 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी। रेल कर्मियों को भी इससे लाभ मिलेगा। पूरे मामले पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 2004 के बाद जो कर्मी नियुक्त हुए हैं, उन्हें UPS का लाभ मिलेगा। इसमें सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी। इसके तहत फिक्स पेंशन, न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन तीनों का लाभ मिलेगा।

प्रेस वार्ता में ईसीआरकेयू के नेता सोमेन दत्ता भी मौजूद थे उन्होंने भी केंद्र सरकार द्वारा लाई गई इस नई पेंशन स्कीम का स्वागत किया और हर्ष जताते हुए बताया कि कई तरह के बेनिफिट इस पेंशन से सभी कर्मियों को मिलेगी इसमे ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता के साथ-साथ एक निश्चित राशि पेंशन के तहत मिलेगी।

गौरतलब है कि एनपीएस में केंद्र सरकार के कर्मचारी के मूल वेतन से 10 प्रतिशत और सरकार से 14 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन कटती थी। अब यूपीएस में कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन 10 प्रतिशत ही रहेगा, जबकि सरकार का कंट्रीब्यूशन बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं एनपीएस में पेंशन राशि तय नहीं है क्योंकि यह एक बाजार से जुड़ी योजना है। वहीं, यूपीएस एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करता है, जो 1 जनवरी, 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वालों के लिए वेतन का 50 प्रतिशत है।