BREAKING NEWS

logo

छग व‍िधानसभा का एक द‍िवसीय सत्र 18 नवंबर को



रायपुर, । छत्‍तीसगढ़ की षष्‍ठम व‍िधानसभा का सप्‍तम सत्र मंगलवार 18 नवंबर को एक द‍िवस के ल‍िए आहुत क‍िया गया है। इस एक द‍िवसीय सत्र में पच्‍चीस वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रि‍त व‍िषयों पर चर्चा होगी।

राज्‍यपाल रमेन डेका ने भारत के अनुच्‍छेद 174 के खण्‍ड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्‍त‍ियों का प्रयोग करते हुए व‍िधानसभा सत्र 18 नवंबर को सुबह 11 बजे से व‍िधानसभा भवन रायपुर में समवेत होने के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िया है।