पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हरनौत के
द्वारिका बिगहा में पांच करोड़ रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन शनिवार
काे किया। इस पुल का उद्घाटन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने नालंदा काे एक बड़ी साैगात दी है।
पुल का निर्माण
कार्य 7 दिसंबर 2022 से ही शुरू हुआ था और उसे 6 मार्च 2024 को ही पूरा कर
लिया गया था लेकिन पुल का उद्घाटन नहीं हो सका था। ऐसे में सीएम नीतीश ने
शनिवार को करोड़ों की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया है।पांच करोड़ की
लागत से बने पुल की लंबाई 44 मीटर है।
पुल के उद्घाटन के बाद
दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा और आवागमन में सहूलियत
हो जाएगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव
कल्याणबीघा के अलावा चेरो, बहादुरपुर, बिरजू मिल्की समेत कई गांवों के लोग
लाभान्वित होंगे। पुल के उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी
है।