रांची स्वर्ण व्यवसायी संघ द्वारा रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा का भव्य सम्मान किया गया।

दिनांक 28/06/2024 को डी०पी० ज्वेलर्स बिरसा चौक में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट एवं ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर जख्मी करने की घटना का पेशेवर दक्षतापूर्ण तरीक़े उदभेदन करते हुए रांची पुलिस द्वारा कांड कारित करने वाले कुल आठ अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों के पास से लूटे गये स्वर्ण व चाँदी के आभूषण-बर्तन व रुपया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार व कारतूस इत्यादि बरामद किया गया है। राँची पुलिस की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए आज स्वर्ण व्यवसायी संघ के द्वारा वरीय
पुलिस अधीक्षक, राँची एवं पुलिस अधीक्षक, नगर , राँची को सम्मानित किया गया तथा राँची पुलिस की प्रशंसा की गई। राँची पुलिस द्वारा किए गए कांड के उदभेदन से व्यवसायियों में राँची पुलिस के प्रति विश्वास की बहाली हुई है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा राँची पुलिस सभी नागरिकों के जान-माल, सम्मान और सम्पति की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा ज्वेलरी दुकानदार गेट पर गार्ड रखें। हेलमेट पहने कोई दूकान में घुसने का प्रयास करें तो उसे रोकें और सतर्क हो जाएं। दूकान में सीसीटीवी तथा सायरन जरूर लगाएं। अपराधी अपराध कर सकते हैं क्योंकि ये मनोदशा है लेकिन अपराधी को पकड़ लिया जाएगा ये रांची पुलिस का चैलेंज है। अपराधी रांची से भागें अन्यथा जेल उनकी जगह तय है।