BREAKING NEWS

logo

छत्तीसगढ़ : सरगुजा संभाग के पांच जिलाें में शीतलहर के हालात , येलो अलर्ट जारी



रायपुर। मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा जिलों में शीतलहर के हालात रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।पिछले चौबीस घंटे में वहां के रात के तापमान में काफी गिरावट आई है । नवंबर में पिछले दस साल में पहली बार अंबिकापुर का पारा सामान्य से 4.5 डिग्री कम हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का न्यूनतम तापमान 16.2 तथा अंबिकापुर का 8.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है।सरगुजा संभाग में खासकर ​मैनपाट, सामरी के क्षेत्र में पिछले चार दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंडी पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड का सिलसिला अभी दो दिन और बढ़ने के आसार हैं। उत्तर की सूखी हवा के प्रभाव से सरगुजा संभाग ठंड की चपेट में आ चुका है। मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि सरगुजा में नवंबर में ठंड बढ़ती है। मगर शीतलहर की स्थिति दस साल में पहली बार हुई है। वहां के सीमावर्ती इलाकों में रात की ठंड से लोगों की हालत खराब होने लगी है।छत्तीसगढ़ में उत्‍तर-पूर्व से ठंडी हवा आ रही है। इससे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उत्‍तरी हवाओं का असर सबसे ज्‍यादा उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते सरगुजा संभाग के जिलों में रात के तापमान में गिरावट होने लगी है

बस्तर में भी तापमान सामान्य से नीचे जा चुका है और वहां भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सुबह देर से होने की वजह से गर्माहट नहीं बढ़ पा रही है और दिन का तापमान भी सामान्य की स्थिति से अधिक नहीं जा पा रहा है। रायपुर में आज सुबह से ही ठण्ड पड़ रही है। अगले चौबीस घंटे में उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा का आगमन जारी रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट बनी रहेगी।