BREAKING NEWS

logo

उप्र के इकतालीस जिलों में सोमवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना


प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 41 जनपदों में आने वाले चौबीस घंटे के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले चौबीस घंटे के दौरान अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं एवं मेघगर्जन के साथ प्रयागराज, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा,कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, रायबरेली, 


अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटाह, हाथरस, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, बरेली, पीलीभीत, गौतमबुद्धनगर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अलीगढ़, बदायूं,‌ बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।