रांची,। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नारकोस के तहत
रांची रेलवे स्टेशन से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। मामले में
एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में
विकास कुमार, निलेश कुमार और सोनाली खलखो शामिल है। तीनों रांची के रहने
वाले हैं। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 11 लाख 13 हजार रुपए आंकी गई है।
रविवार को आरपीएफ पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की रेल परिसर में
ब्राउन शुगर की ख़रीद फ़रोख़्त हो सकती है। इसकी तुरंत सूचना पोस्ट कमांडर
रांची दिगंजय शर्मा ने सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह को दी।
साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना चुटिया को दी गई। अविलम्ब कार्यवाही करते
हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर टीम का गठन कर रेल परिसर में सघन
जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान गठित टीम ने तीन तस्करों को
गिरफ़्तार किया। इसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे । सहायक सुरक्षा
आयुक्त के आदेश पर बरामद ब्राउन शुगर को जब्त किया गया ।
रांची स्टेशन से 11 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
