BREAKING NEWS

logo

यूपी प्रेस क्लब के बड़े मंगल भंडारा में पहुंचें उपमुख्यमंत्री, बांटा प्रसाद


लखनऊ,। राजधानी लखनऊ में यूपी प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार शिवशरण सिंह की ओर से आयोजित ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगल पर आयाेजित भंडारा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचें। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवान हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और भंडारे में आये श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।

वरिष्ठ पत्रकार शिव शरण ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी सभी परेशानी को दूर करने वाले हैं। उनकी कृपा से लखनऊवासियों की परेशानी कम हो जाए, ऐसी वह कामना करते हैं। मंगलवार को प्रसाद की प्राप्ति होती है। यूपी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को भंडारे के आयोजन में आकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। हनुमान सभी को बल, बु​द्धि दें। भंडार में उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा नेता नीरज सिंह भी मौजूद रहें। उन्होंने भी भंडारे के ​प्रसाद का वितरण किया।