पूर्वी सिंहभूम, । बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब साईं कॉम्प्लेक्स के समीप एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल की पहचान आशीष कुमार भगत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के समय अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गोलीबारी में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है। आशीष कुमार भगत के जानने वाले लोगों ने बताया कि घटना को रंजन सिंह, बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, शुभम प्रसाद, सूरज दास सहित अन्य युवकों ने अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर सभी भाग गए है। इन लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी गोली मारने की धमकी इन युवकों ने दी थी।
साईं मंदिर के पास नाचने को लेकर हुए विवाद पर आशीष भगत को गोली मारी गई।
थाना प्रभारी ने दावा किया है कि सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।