इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक और कोयला खदान
में हुए हादसे में दो मजूदरों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हरनाई जिले
के खोस्त इलाके की कोयला खदान में हुआ। खदान के अचानक ढह जाने से आठ मजदूर
दब गए थे। इनमें से छह को बचा लिया गया।
डॉन समाचार पत्र के
अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब क्वेटा के बाहरी इलाके में संजडी खदान से 11 और
शवों की बरामदगी के बाद शेष एक शव को निकालने के लिए खुदाई जारी थी।
संजड़ी खदान में 9 जनवरी को शक्तिशाली मीथेन गैस विस्फोट के बाद 12 कोयला
खनिक लगभग 4,000 फीट की गहराई में फंस गए थे। 11 पीड़ितों में से 10 मूल
रूप से खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के और एक स्वात का रहने वाला था।
अधिकारियों
के अनुसार, हरनाई जिले के खोस्त कोयला क्षेत्र की हादसाग्रस्त खदान में
दरारें आ गई हैं। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान जाहिद और
इस्लाहत के रूप में हुई है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। खान एवं खनिज
विभाग ने यह खदान बंद कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान सेंट्रल
माइंस श्रमिक महासंघ के नेताओं ने कोयला खदान हादसों पर चिंता जताई है।
उन्होंने सुरक्षा नियमों को लागू करने में सरकार की विफलता की निंदा की।