BREAKING NEWS

logo

बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री कमाल का बेटा ज्योति गिरफ्तार


नई दिल्ली,। बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल के बेटे सफी मुद्दस्सिर खान ज्योति को शुक्रवार देररात को ढाका के उत्तरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी आशुलिया थाने में दर्ज एक मामले में की गई है।

देश के प्रमुख अखबार ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, ढाका जिला पुलिस अधीक्षक अहमद मुईद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कमाल के बेटे ज्योति को रात साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया। उसे आज ही अदालत में पेश किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी नेताओं और उनके परिजनों की धरपकड़ तेज हो गई है।हालात ऐसे हो गए कि हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आना पड़ा।