BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री ओली 16 सितंबर से भारत दौरे पर, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता बोधगया में होगी


काठमांडू, । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 16 सितंबर से भारत दौरे पर जाएंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नहीं होगी, बल्कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता बिहार के बोधगया में होगी।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 17 अगस्त को दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचेंगे। वह प्रधानमंत्री ओली को भारत भ्रमण के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ओली 16 सितंबर से भारत भ्रमण पर जाएंगे।

आम तौर पर भारत भ्रमण पर पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों के साथ नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होने की परंपरा है। खास मौकों पर भी प्रधानमंत्री मोदी देश के अलग-अलग स्थानों पर भी इस तरह की बैठकें करते रहे हैं। इस बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नहीं होगी, बल्कि बिहार के बोधगया में द्विपक्षीय वार्ता होना तय हुआ है। नेपाल और भारत के प्रधानमंत्री के बीच बोधगया में द्विपक्षीय वार्ता के साथ ही कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बोधगया में द्विपक्षीय बैठक के पीछे भगवान बुद्ध का दोनों देशों के साथ संबंध है। बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी में है, जबकि उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोध गया में हुई थी।