काठमांडू। भूटान के राजा जिग्मे खेसर वांचुक के निमंत्रण पर
थिम्पू पहुंचे नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह और उनके परिवार का भव्य
स्वागत किया गया। नेपाल के पूर्व राजा अपने परिवार के साथ चार दिन के भ्रमण
पर भूटान पहुंचे हैं।
आज ही काठमांडू से भूटान के थिंपू पहुंचे
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत के लिए भूटान राजपरिवार के
सदस्य खुद विमानस्थल पर मौजूद रहे। सन 2006 में नेपाल से राजशाही के खात्मे
के बाद से यह पहला मौका है, जब किसी देश के राजपरिवार ने नेपाल के
राजपरिवार को औपचारिक भ्रमण पर आमंत्रित किया है।
नेपाल के पूर्व
राजा के साथ उनकी पत्नी कोमल शाह, उनकी बहू हिमानी शाह और हिमानी की दोनों
बेटियां भी इस यात्रा में शामिल हैं। नेपाल के पूर्व राजा की तरफ से इस
भ्रमण को लेकर कुछ भी अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
सत्ता और शासन
से बाहर होने के बाद ज्ञानेंद्र शाह अपने परिवार सहित निजी भ्रमण पर कभी
भारत और कभी थाईलैंड जाते रहते हैं। भारत में पिछली बार हुए कुंभ मेले में
भी उनको विशेष निमंत्रण दिया गया था। इसके अलावा हरिद्वार में एक बार योग
गुरु स्वामी रामदेव के निमंत्रण पर वहां गए थे। इसी तरह उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री से मिलने भी पूर्व राजा ज्ञानेंद्र का परिवार पिछली बार लखनऊ
गया था।