सिंगापुर। भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व परिवहन मंत्री एस.
ईश्वरन की सजा के बाद प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने जारी वक्तव्य में कहा है
कि सिंगापुर में कानून से ऊपर कोई नहीं। 62 वर्षीय ईश्वरन के राजनीतिक
करियर के खत्म होने के तरीके से निराश और दुखी प्रधानमंत्री वोंग ने कहा कि
अब उनकी टीम का यह कर्तव्य है कि सरकार और राजनीतिक प्रणाली हमेशा स्वच्छ
और भ्रष्टाचार मुक्त रहे।
सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स के
अनुसार, तीन अक्टूबर को हाई कोर्ट ने ईश्वरन को 12 महीने की जेल की सजा
सुनाई। इसके बाद प्रधानमंत्री वोंग ने वक्तव्य जारी किया। उन्होंने कहा,
"हम वही करेंगे जो सिंगापुर और सिंगापुरवासियों के लिए सही होगा। भले ही
इसके लिए राजनीतिक कीमत चुकानी पड़े। या किसी सहकर्मी और मित्र के जेल जाने
पर व्यक्तिगत पीड़ा महसूस करनी पड़े। वोंग ने कहा कि हम सबको सार्वजनिक
जीवन में ईमानदारी के उच्चतम मानकों का पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री वोंग
ने कहा कि ईश्वरन के केस में धारा 165 विशेष रूप से रिश्वतखोरी और लोक
सेवकों से जुड़े अन्य प्रकार के भ्रष्ट आचरण से संबंधित है।
वोंग ने
ढाई दशक से अधिक समय तक एक सांसद, संचार, सूचना, व्यापार, उद्योग और
परिवहन मंत्रालय में मंत्री के रूप में ईश्वरन के महत्वपूर्ण योगदान का भी
जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक व्यवस्था मानवीय कमजोरी से
अछूती नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कितनी भी सख्त कार्रवाई हो, समय-समय
पर कुछ लोग प्रलोभन में आ जाएंगे और भटक जाएंगे।
प्रधानमंत्री वोंग
ने कहा कि सिंगापुर की न्याय प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि सार्वजनिक
अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए और कोई भी जांच से परे या कानून से ऊपर
नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं और मेरी टीम सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को
कायम रखना जारी रखेंगे।"