काठमांडू। नेपाल और भारत के सीमा सुरक्षा अधिकारियों की शीर्ष
बैठक 16 और 17 नवंबर को नेपाल में होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए
सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के डायरेक्टर जनरल नेपाल आ रहे हैं। दोनों देशों
के सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारियों के बीच हर वर्ष इस तरह की बैठक
बारी-बारी से दिल्ली और काठमांडू में होती है।
नेपाल के सशस्त्र
प्रहरी बल के प्रमुख आईजीपी राजू अर्याल के निमंत्रण पर एसएसबी के डीजी
अमृत मोहन प्रसाद 15 नवंबर से तीन दिन के लिए काठमांडू आने वाले हैं।
आईजीपी अर्याल ने बताया कि दोनों देशों के बीच होने वाली वार्षिक सीमा
सुरक्षा बैठक पिछले वर्ष नई दिल्ली में हुई थी, इसलिए इस बार बैठक का आयोजन
काठमांडू में किया जा रहा है।
सशस्त्र प्रहरी बल के आईजीपी ने
बताया कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा सीमा पार अपराध का नियंत्रण करने के
उपायों के बारे में है। साथ ही ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने में दोनों
देशों के सीमा सुरक्षा अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि खुली सीमा होने के कारण तीसरे देश के नागरिकों का नेपाल
से भारत और भारत से नेपाल में प्रवेश करने से रोकने के लिए भी संयुक्त गश्त
को बढ़ाने पर भी बैठक में चर्चा होगी।