BREAKING NEWS

logo

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से टैरिफ पर मांगी छूट, जुलाई तक इंतजार करने को तैयार


वाशिंगटन,। दक्षिण कोरिया के उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री चोई सांग-मोक और व्यापार, उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री आह्न डुक-ग्यून टैरिफ पर चर्चा के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे हैं। दक्षिण कोरिया के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के पारस्परिक और क्षेत्र विशेष विशिष्ट टैरिफ उपायों से छूट देने का अनुरोध किया गया है। दक्षिण कोरिया इस मुद्दे पर जुलाई तक इंतजार करने पर सहमत हो गया है।

द कोरिया टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, दोनों मंत्रियां ने वाशिंगटन में अमेरिकी वित्त और व्यापार अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता की। इस वार्ता में अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पारस्परिक टैरिफ लगाने के बाद व्यापार विचार-विमर्श किया। इस वार्ता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोई ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के लिए प्रमुख रुचि वाले क्षेत्रों जैसे व्यापार, निवेश, जहाज निर्माण और ऊर्जा पर सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। यह टैरिफ खासकर ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए निराशाजनक है।

चोई ने कहा कि हमने स्पष्ट किया कि हमें शांत और व्यवस्थित वार्ता की आवश्यकता है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल के निष्कासन के बाद नेतृत्व परिवर्तन और तीन जून को होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र किया। वार्ता में दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति हुई कि दक्षिण कोरिया आठ जुलाई से पहले टैरिफ हटाने के लिए 'जुलाई पैकेज' तैयार करेगा। चोई ने कहा कि इस दौरान टैरिफ और गैरटैरिफ उपाय, आर्थिक सुरक्षा, निवेश सहयोग और विदेशी मुद्रा नीति पर चर्चा हुई।